Monday, June 5, 2023
spot_img

हरिद्वार में मेहमान हंसों को देखने के लिए उमड़े सैलानी

मेहमान राजहंसों के नजारे गंगा के द्वारे
युगीन संवाद ब्यूरो
करीब एक हफ्ते से गंगा के तटों पर खूबसूरत पंछी राजहंसों की चहलकदमी देखी जा रही है। ये राजहंस मध्य एशिया के ठण्डे मुल्कों के अलावा नेपाल और भूटान के कुछ ठंडे क्षेत्रों से ठंड की मार से बचने के लिए हरिद्वार के गंगा तटों पर बसेरा कर रहे हैं। हरिद्वार जनपद से लेकर गढ़वाल के कुछ क्षेत्रों और देहरादून से पक्षी प्रेमी इन खूबसूरत पंछियों की झलक पाने के लिए हरिद्वार का रूख कर रहे हैं। ये राजहंस उत्तर भारत में ठंड के कम होते ही और गर्मी के बढ़ते ही अपने मुल्क लौट जाते है। हर साल ये राजहंस भारत के प्रवास पर आते हैं। इनका यह प्रवास कुछ ही दिनों का होता है। यही कारण है पंछी प्रेमी और प्रकृति प्रेमी इनकी एक झलक पाने के लिए लालायित हो उठते है। हरिद्वार में इन दिनों इन मेहमान पक्षियों की चर्चा है। गंगा के घाटों और गंगा के किनारे के दलदल में इन्हें भरपेट खुराक मिल जाती है। इसके अलावा अभी न तो उत्तर भारत में खास ठंड है और न ही गर्मी का असर दिखाई दे रहा है। यही मौसम इन खूबसूरत पंछियों को खूब रास आता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,800FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles