मोदी पर महिलाओं का भरोसा
-युगीन संवाद ब्यूरो-
उन्नाव रैली में मोदी का स्वागत भारी संख्या में महिलाओं ने किया। यह भाजपा के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्नाव में जनसभा को साफ कह दिया कि विकास को तेज करने के लिए मतदाताओं को भाजपा का रूख करना ही पड़ेगा। प्रदेश को माफियाराज से मुक्त करने के लिए और माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए मतदाताओं को सोच-समझकर मतदान करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने चेताया कि प्रदेश में गुण्डाराज की वापसी हुई तो प्रदेश का बहुत नुकसान होगा। प्रदेश में आतंकवाद को ऑक्सीजन मिल सकती है। इसलिए मतदाताओं को सभी पहलुओं पर विचार करना होगा। उन्होंने आतंकवाद के खतरे के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जनपद में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। सड़कें बन रही हैं। उन्नाव की यह रैली हरदोई की रैली की तरह दर्शकों से खचाखच भरी हुई थी।