Saturday, September 14, 2024
HomeUncategorized59 सीटों के लिए आज शाम समाप्त हो जाएगा चुनाव प्रचार

59 सीटों के लिए आज शाम समाप्त हो जाएगा चुनाव प्रचार

आराम कर रहे बुल्डोजर 10 मार्च से काम पर

युगीन संवाद ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, पीलीभीत, बाँदा, हरदोई, फतेपुर और लखीमपुर खीरी क्षेत्रों के लिए आज शाम तक चुनाव प्रचार होना है। इन सीटों पर 23 फरवरी के दिन मतदान होना है। आज सुबह से ही इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की धूम है। इन क्षेत्रों में मतदान के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है। भाजपा अपने जीत के अभियान को बुलंद करने में जुटी है जबकि अन्य दल भाजपा को टक्कर देने की जुगत में हाथ पाँव चला रहे हैं। सपा की कोशिश है कि भाजपा से चुनावी प्रतियोगिता को गरमागरम तरीके से जारी रखा जाए ताकि मतदाताओं में सपा के लिए जोश बरकरार रहे। वहीं मायावती की बसपा भी हाथी की धीमी चाल से मजबूती के साथ चुनाव प्रचार में जुटी है। इस चौथे चरण के चुनाव के बाद चुनावी पंडितों के लिए भविष्यवाणी करना आसान हो जाएगा। परन्तु योगी जी ने तो बुल्डोजर को विकास का पर्याय ही बना दिया है। वे चुनावी सभाओं में घोषणा कर रहे हैं कि आराम कर रहे बुल्डोजर 10 मार्च के बाद काम पर निकलेंगे और गैर कानूनी निर्माणों को मटियामेट करते हुए इन जमीनों पर गरीबों के लिए घर बनाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -


Most Popular

Recent Comments