Friday, June 20, 2025
HomeBlogलेखक गांव में आधुनिक सुविधाओं का किया निरीक्षण

लेखक गांव में आधुनिक सुविधाओं का किया निरीक्षण

देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने रायपुर थानों क्षेत्र स्थित लेखक गांव में संयुक्त रूप से भ्रमण कर विभिन्न नवाचारपूर्ण योजनाओं और सुविधाओं का अवलोकन किया है । इस दौरान दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने पुस्तकालय, ध्यान-योग केंद्र, प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम), हिमालयी संग्रहालय, संजीवनी भोजनालय, नक्षत्र वाटिका, तथा ग्रह वाटिका जैसी अनूठी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उनकी प्रगति की जानकारी ली । इस दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया कि प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित प्रसिद्ध प्रेरणात्मक पुस्तक “द पॉवर ऑफ फोकस ” के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि इस पुस्तक का औपचारिक विमोचन आगामी सप्ताहों में किया जाएगा।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लेखक गांव की अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि लेखक गांव साहित्य, संस्कृति, ध्यान और प्रकृति के समन्वय का एक आदर्श स्थल बन रहा है। यह स्थान राज्य के रचनात्मक लोगों को एक मंच प्रदान करेगा और युवाओं को नई दिशा देगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments