Monday, June 16, 2025
HomeBlogरायवाला में अनावश्यक मोबाइल टावर लगाने पर पंचायत व स्थानीय निवासियों ने...

रायवाला में अनावश्यक मोबाइल टावर लगाने पर पंचायत व स्थानीय निवासियों ने की आपत्ति

रायवाला । ग्राम सभा रायवाला में एक नए मोबाइल टावर की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, बता दे जिस पर ग्राम पंचायत और स्थानीय निवासियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। वर्तमान में गांव में किसी भी प्रकार की नेटवर्क समस्या नहीं है, जिससे यह टावर अनावश्यक प्रतीत होता है। ग्राम पंचायत का मानना है कि यदि भविष्य में नेटवर्क की कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो पंचायत स्वयं उचित स्तर पर पत्राचार करके आवश्यकतानुसार टावर लगाने की अनुमति देगी। फिलहाल बिना किसी आवश्यकता के इस टावर का निर्माण पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं स्थानीय भूमि उपयोग के दृष्टिकोण से उचित नहीं है।

रायवाला के ग्राम प्रशासक / निवर्तमान ग्राम प्रधान सागर गिरि ने स्पष्ट किया है कि पंचायत और ग्रामवासियों की सहमति के बिना इस टावर को लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संबंधित विभागों से अपील की जाती है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस पर पुनर्विचार करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments