Sunday, June 22, 2025
HomeBlogबाबा साहेब के आदर्शों के पथ पर मोदी सरकार है अनवरत गतिशील...

बाबा साहेब के आदर्शों के पथ पर मोदी सरकार है अनवरत गतिशील : अग्रवाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऑल इंडिया पंजाब एंड सिंध बैंक एससी व एसटी एम्प्लाईज वेलफेयर कॉउंसिल द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 134वें जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिभाग किया है । रविवार को आईडीपीएल के हॉकी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री अग्रवाल ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि डॉ.आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की कहानी सभी के लिए प्रेरणा है। उनके विचार महिलाओं को पुरुषों के बराबर, अल्पसंख्यकों और गरीबों को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते हैं। कहा कि बाबा साहेब ने अपना जीवन समाज से छूआछूत व अस्पृश्यता को समाप्त करने के लिये समर्पित कर दिया था। उनका मानना था कि अस्पृश्यता को हटाए बिना राष्ट्र की प्रगति नहीं हो सकती है, जिसका अर्थ है समग्रता में जाति व्यवस्था का उन्मूलन। अग्रवाल ने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर ने देश की आजादी के बाद जिस भारत का सपना देखा, उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पूरा कर रही है। बाबा साहेब के आदर्शों के पथ पर मोदी सरकार अनवरत गतिशील है। जिस सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए बाबा साहेब ने पूरा जीवन समर्पित कर दिया, आज वह सामाजिक न्याय, फसाना नहीं हकीकत बन चुका है।

अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में आज दलितों की भागीदारी दस प्रतिशत से अधिक है। देश में पहली बार दलित समाज को इतना प्रतिनिधित्व हासिल हुआ है। कहा कि कांग्रेस की नेहरू, इंदिरा, राजीव गांधी या मनमोहन की सरकार में भी इतनी संख्या में दलित मंत्रियों को सरकार में शामिल होने का अवसर नहीं मिला। कहा कि राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सभी महापुरुषों को अगर पहली बार किसी सरकार ने भेदभाव रहित सम्मान देने का काम किया है तो वह नरेंद्र मोदी की सरकार है। कहा कि आज नरेंद्र मोदी की सरकार में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के मंत्रियों का अच्छा प्रतिनिधित्व है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अप्रैल को आधिकारिक रूप से संविधान दिवस की घोषणा कर डॉ. भीमराव आंबेडकर के महान योगदान को सम्मान देने की पहल की। प्रेमचंद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से लेकर लंदन तक बाबा साहेब की यादों को चिरस्थाई बनाने की पहल की है। लंदन में वकालत की पढ़ाई के लिए बाबा साहेब जिस स्थान पर रहा करते थे, वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 नवंबर 2015 को आंबेडकर स्मारक का उद्घाटन किया था। पश्चिम लंदन में किंग हेनरी रोड पर यह तिमंजिला स्मारक है। देश के किसी महापुरुष के जीवन से जुड़े सभी स्थलों को पहली बार तीर्थ स्थल के रूप में मोदी सरकार ने विकसित करने की पहल की। आंबेडकर से जुड़े पांच प्रमुख स्थानों को मोदी सरकार ने पंचतीर्थ घोषित किया है । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्यामपुर भाजपा चंद्रमोहन पोखरियाल, वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, महाप्रबंधक पंजाब एंड सिंध बैंक चमन लाल, प्रबंधक पंजाब एंड सिंध बैंक अक्षत चौधरी, अध्यक्ष अखिल भारतीय वाल्मीकि सभा जगमिंदर सिंह, राजकुमार सिंह, प्रवेश कुमार, पुनीता भंडारी अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments