-Virender Dev Gaur-
अपर्णा यादव ने अपनी परम्परागत विनम्रता से कुछ कदम आगे बढ़ते हुए सपाइयों को ललकारा। उनका कहना है कि वे यादव हैं और एक शेरनी की तरह चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा ले रही हैं। वे किसी से डरने वाली नहीं। रामभक्त अपर्णा यादव का गला बहुत सुरीला है। परन्तु उनके तमतमाये गाल भी सपा को डराने लगे हैं। अपर्णा तनमन और धन से भाजपा के अखाड़े में कूदी हैं। उनके एक-एक शब्द से उनके व्यक्तित्व की मजबूती झलक रही है। पत्रकार पिता की बेटी और एक वरिष्ठ अधिकारी माता की पुत्री अपर्णा के पति भी आकर्षक कसरती बदन के स्वामी हैं। उन्हें भले ही राजनीति में कोई रूचि न हो परन्तु उनकी धर्म पत्नी अपर्णा यादव बार-बार ऐलान करती हैं कि वे भाजपा के राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत होकर ही भाजपा में आई हैं और देश की सेवा भाजपा में रहकर ही करेंगी। इसमें दो मत नहीं कि वे यादव परिवार के रूझान के विरूद्ध राष्ट्रवादी सोच का झण्डा उठाकर भाजपा के विजय अभियान को मजबूती दे रही हैं।
मैं केवल लड़की नहीं शेरनी भी हूँ
RELATED ARTICLES