Monday, June 16, 2025
HomeBlogजनसुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए पालिकाध्यक्ष ने किया टोल फ्री नंबर...

जनसुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए पालिकाध्यक्ष ने किया टोल फ्री नंबर जारी

मुनिकीरेती ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पालिका क्षेत्र की बेहतरी और जनसुविधाओं को अत्यधिक प्रभावी बनाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। बुधवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला का टोल फ्री नंबर जारी करते हुए अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को सुनने, सुझावों को समझने और नगर क्षेत्र के विकास की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से नगर में सफाई व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, प्याउओं में पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट या अन्य किसी भी समस्या के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर 7351344999 पर संपर्क करने की अपील की। कहा कि पालिका की यह पहल क्षेत्रवासियों और निकाय के बीच एक सेतु है, जिससे पालिका के कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और जनसेवा की भावना को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि पालिका का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि उनका समयबद्ध रूप से समाधान करना है। इस दौरान उन्होंने टोल फ्री नंबर पर दर्ज शिकायत पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। कहा कि निकाय की इस सुविधा का सभी क्षेत्रवासी लाभ उठाएं और जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए अपने सुझाव भी दें।

मौके पर अवर अभियंता सचिन, प्रधान सहायक दिनेश कृषाली, बेताल सिंह, कर निरीक्षक आकाश अग्रवाल, लिपिक संजय भंडारी, अनुज, आकाश कैंतुरा, लिपिक विकास सेमवाल, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, वर्क एजेंट संदीप बिष्ट, केदार मिश्रवाण, किशन लाल भट्ट, पिंकी तड़ियाल, सफाई सुपरवाइजर मायाराम, बाबू सिंह, महिपाल, मनोज, मुकुल अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments