Friday, June 20, 2025
HomeBlogराज्य महिला आयोग , महिला के साथ दुष्कर्म मामले में हुआ सख्त...

राज्य महिला आयोग , महिला के साथ दुष्कर्म मामले में हुआ सख्त कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

देहरादून । हरिद्वार जनपद के सिडकुल क्षेत्र में एक विधवा के साथ पथरी निवासी एक फैक्ट्री कर्मचारी द्वारा एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म, आंख में मिर्च डाल कर मारपीट के मामले में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लिया है। बता दे दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार के पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि पथरी निवासी रजत ने पहले भी हमारी विधवा बहन को परेशान किया फिर वो उसे बहला फुसला कर अपने कमरे पर ले आया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लोहे की रॉड व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
मामले में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल से फोन पर वार्ता करते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने एसपी सिटी पंकज गैरोला से मामले में जानकारी ली जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के किये टीम लगी है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए व उसके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए है उन्होंने कहा कि ऐसे घटिया मानसिकता के जघन्य आरोपी को जितनी अधिक कठोर सजा मिले उसके लिए कम है। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सरकार द्वारा फास्टट्रैक कोर्ट में कार्रवाई की जानी चाहिए। मामले में आयोग की अध्यक्ष ने पीड़िता के उचित स्वास्थ्य के लिए एम्स ऋषिकेश की निदेशक डॉ मीनू सिंह से फोन पर वार्ता करते हुए पीड़ता के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा पीड़िता को उचित उपचार व पूर्ण सहयोग के लिए कहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments