Monday, June 16, 2025
HomeBlogचारधाम यात्रा को लेकर SDRF सेनानायक ने लिया ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस मासिक सम्मेलन

चारधाम यात्रा को लेकर SDRF सेनानायक ने लिया ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस मासिक सम्मेलन

देहरादून ( राव शहजाद ) । एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मासिक सम्मेलन लिया है। इस दौरान सम्मेलन के माध्यम से सेनानायक द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के चारधाम यात्रा के दौरान आवासीय/भोजन व्यवस्था, उपकरणों की स्थिति तथा अन्य व्यक्तिगत/सामूहिक समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गयी है । सेनानायक द्वारा चारधाम यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत राज्य स्तरीय मॉकड्रिल में सभी जनपदों में एसडीआरएफ की टीमों को समन्वय स्थापित कर प्रतिभाग करने के आदेश दिए गए। सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्गों में एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की महिला जवानों को भी नियुक्त किया जाएगा जिससे यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार व आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की पोस्टों में जनशक्ति बढ़ाने के लिए SDRF द्वारा प्रशिक्षित होमगार्ड्स भी नियुक्त किए जाएंगे।

सेनानायक SDRF ने कहा कि विगत वर्षों में SDRF द्वारा चारधाम यात्रा में कुशलतापूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाया है जो कि सराहनीय एवं उल्लेखनीय है। राष्ट्रीय स्तर पर चारधाम यात्रा की महत्वपूर्णता के दृष्टिगत तत्परता व समर्पण से ड्यूटी के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर सहायक सेनानायक सुशील रावत, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत, निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण, सूबेदार सैन्य सहायक जयपाल सिंह राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments