Sunday, June 22, 2025
HomeBlogसैनिक कल्याण मंत्री ने सैनिक सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा

सैनिक कल्याण मंत्री ने सैनिक सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा

देहरादून ( राव शहजाद ) । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने खटीमा का दौरा कर आगामी को आयोजित होने वाले सैनिक सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। यह समारोह तराई बीज विकास निगम मैदान, खटीमा में आयोजित किया जाएगा। जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की और सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि समारोह में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए।

इसके उपरांत मंत्री जोशी ने बनबसा स्थित एनएचपीसी अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सुरक्षा, व्यवस्थापन, आमंत्रण एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय रोहिला, पीबीओआर अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments