Wednesday, June 18, 2025
HomeBlogपुलिस ने रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का किया खुलासा

पुलिस ने रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का किया खुलासा

रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने खाण्डगाँव में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। बीते 5 मार्च को एक बंद मकान से जेवर व नकदी चोरी हो गई थी । जिस पर सुमन बाला पत्नी प्रमोद कुमार द्धारा दी गई प्रार्थना पत्र के आधार कारवाई कर अज्ञात चोरो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।बता दे घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना रायवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी साथ ही सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया। अभियुक्त अनुज व असलम का पूर्व में भी जेल जा चुके है , जिसकी जानकारी की जा रही है। थानाध्यक्ष बीएल भारती ने बताया की आरोपियों की पहचान अनुज पुत्र साम्मा निवासी लिसाडी, थाना लिसाडीगेट, जनपद मेरठ, उम्र 30 वर्ष,असलम पुत्र स्वर्गीय मेहरबान निवासी समर गार्डन शाहजहां कॉलोनी एक मीनार मस्जिद, थाना लिसाडीगेट, जनपद मेरठ, उम्र 35 वर्ष, बंटी पुत्र कृष्णा निवासी कुम्हाडा पो0 मुरादनगर, थाना निवाडी, जनपद गाजियाबाद, उम्र 43 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनय शर्मा, अपर उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार , हेड। कॉन्स्टेबल शहबान अली , कॉन्स्टेबल अनित , कॉन्स्टेबल हंसराज शामिल थे ।

 

 

*बरामदगी का विवरण-*

1- घटना में चोरी किया गया सामान, चार अदद लेडिज हैण्ड पर्स, एक ब्रश किट आदि
2- नगदी 3700/- रुपये,
3- घटना मे प्रयुक्त वाहन मो0सा0 स्पेन्डर बिना नम्बर
4- तीन अदद आला नकब (एक लोहे का पाइप रिंच, एक पेंचकस व एक लोहे का सब्बल)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments