Monday, June 16, 2025
HomeBlogएनडीएस के मेधावियों को अभिभावकों सहित किया सम्मानित

एनडीएस के मेधावियों को अभिभावकों सहित किया सम्मानित

ऋषिकेश । एनडीएस के मेधावी छात्र-छात्राओं को अभिभावकों सहित सम्मानित किया है। इस दौरान विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज के आशीर्वाद से व्यवस्थापक संत जोधसिंह महाराज ने आदर का प्रतीक सिरोपा एवं उपहार देकर सम्मानित किया । बुधवार को निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल के सभागार में विद्यालय के मेधावियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत बाबा जोधसिंह महाराज , चेयरमैन डॉ.एस.एन. सूरी, शैक्षिक सलाहकार रेनू सूरी एवं प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी सहित शिक्षक वर्ग की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में विद्यालय स्तर पर पुरस्कार व सम्मान पाने वाले कक्षा 12 के विद्यार्थियों में प्राची 98% प्रथम हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय 96.6 %द्वितीय एवं समर्थ गर्ग 95.4 % ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अभिभावकों का मान बढ़ाया। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी महाराज के कर- कमलॉ से सम्मानित किया गया ।

उन्हें आदर व सम्मान का प्रतीक सिरोपा प्रदान किया गया। जिनमें मंशिका गुप्ता 98.6% के साथ प्रथम स्थान पर , नमन भट्ट 98.2% के साथ द्वितीय स्थान पर तथा आकांक्षी पुंडीर 98% प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान प्राप्त प्राची ने अपनी इस सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के साथ-साथ शिक्षकवर्ग एवं अपने अभिभावकों को दिया। तृतीय स्थान प्राप्त समर्थ गर्ग हासिल किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments