Tuesday, November 11, 2025
HomeBlogमुनिकीरेती पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

मुनिकीरेती पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मुनिकीरेती पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मुनिकीरेती क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 42 मकान मालिकों का 4 लाख 20 हजार रुपए का चालान किया। मुनिकीरेती पुलिस ने कैलाश गेट क्षेत्र में गली नंबर 32, 33, 34 वार्ड नंबर 2, नाले वाली गली, दयानंद आश्रम, शीशम झाड़ी में सुबह 6 बजे से सत्यापन अभियान चलाया। जिसमें टीम A में एसएसआई योगेश पाण्डेय के नेतृत्व में। टीम B चौकी प्रभारी कैलाश गेट एसआई किशन चंद देवरानी के नेतृत्व में। टीम C चौकी प्रभारी भद्रकाली एसआई नंद किशोर के नेतृत्व में व टीम D चौकी प्रभारी तपोवन एसआई प्रदीप रावत के नेतृत्व में शामिल थी। गठित टीम ने 130 बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन किया। इस अवसर पर किरायेदारों का सत्यापन न करवाने वाले‌ 42 मकान मालिकों का 4 लाख 20 हजार रुपए के चालान किए।

 

गठित पुलिस टीम ने कहा कि पहले भी कई बार लोगों को किरायदारों के सत्यापन कराने के लिए जागरूक किया गया है मगर इसके बावजूद भी 42 मकान मालिकों ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया है। जिनके खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शिवपुरी, ढालवाला, तपोवन व थाना क्षेत्र में पुलिस की सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेंगी। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जानकीपुल एसआई दीपिका तिवारी, एसआई पिंकी तोमर, एसआई मनोज ममगाई, एसआई जितेंद्र कुमार, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत सहित अन्य शामिल रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments