Sunday, June 22, 2025
HomeBlogहर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेशउत्सव

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेशउत्सव

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में सोमवार को प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में शासन के निर्देश पर प्रवेशउत्सव धूमधाम और बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नवीन प्रवेश लेने वाले लगभग 150 छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि हमारे विद्यालय में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, रेड क्रॉस के अतिरिक्त अनेक शैक्षिक विकास के लिए निरंतर कार्यक्रम किए जाते हैं साथ ही बच्चों के शैक्षिक और सर्वांगीण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं बच्चों को समय-समय पर शैक्षिक भ्रमण भी कराए जाते हैं। हमारा उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनका सामाजिक और नैतिक विकास करना भी है। साथ ही विद्यालय परिवार के द्वारा यह भी प्रयास किया जाता है कि जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा दीक्षा पैसों के अभाव में या किसी भी तरह की समस्याओं के अभाव में अधूरी ना रहे इसके लिए हम बच्चों की हर तरह से सहायता और सहयोग के लिए तत्पर हैं।

मौके पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम, पार्षद रामकुमार संगर, एकांत गोयल, पार्षद संध्या बिष्ट,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, शिवप्रसाद बहुगुणा, जितेंद्र बिष्ट, जयकृत रावत, डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल, संजीव कुमार, भगवती जोशी, रंजन अंथवाल, धनंजय रागढ़ ,रमेश बुटोला हरि सिंह, अजय कुमार, प्रवीन रावत, विवेक शर्मा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments