Monday, June 16, 2025
HomeBlogअंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम किया...

अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम किया आयोजित

देहरादून । भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में शहीद दुर्गामल्ल मंडल, भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छता एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है ।मंत्री गणेश जोशी ने कहा की डॉ. अंबेडकर को महान विचारक बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज के हर वर्ग को समान अधिकार दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने सामाजिक भेदभाव को खत्म कर समानता स्थापित करने के लिए संविधान का माध्यम चुना। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया और महिला सशक्तिकरण में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि बाबा साहब को जो सम्मान आज मिला है, वह मोदी सरकार के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे डॉ. अंबेडकर के पदचिह्नों पर चलें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, प्रभा शाह, मनोज छेत्री, सारिका खत्री सहित अन्य मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments