Wednesday, June 18, 2025
HomeBlogछह अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस :...

छह अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस : गोयल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भाजपा छह अप्रैल से स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इसमें 12 अप्रैल तक पार्टी कार्यकर्ताओं के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने हैं। शुरूआत कार्यकर्ताओं को घरों पर परिवार के साथ पार्टी का झंडा रोहण से करनी है। शुक्रवार को सांगठनिक जिले ऋषिकेश के प्रभारी विनय गोयल कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। उन्होंने रेलवे रोड स्थित जिला पार्टी कार्यालय में बैठक की। बताया कि छह अप्रैल से संगठन के स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरूआत होगी। बूथ स्तर पर कार्यकर्ता संगठन की मजबूती को लेकर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। नौ अप्रैल को सक्रिय सदस्यों का विधानसभा स्तर पर सम्मेलन होगा। 10 से 12 अप्रैल के बीच भी पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया। भाजपा की रीति-नीति और केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को भी आमजन तक पहुंचाने को कहा।

कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रतीक कालिया ने बताया कि छह से 12 अप्रैल तक कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में पार्टी का हर एक कार्यकर्ता संगठन के स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार द्वारा की गई और संचालन महामंत्री नितिन सक्सेना द्वारा किया गया। मौके पर दीपक धमीजा, कविता शाह, सतीश सिंह, पवन शर्मा, मनोज ध्यानी, जयंत शर्मा, जगवार सिंह, देवदत्त शर्मा, राधे जाटव, नंद किशोर जाटव, मोनिका गर्ग, रुचि जैन, निवेदिता सरकार,ज्योति पांडे, सुधा बिष्ट, हर्ष पाल, राजू नरसिम्हा अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments