Friday, April 19, 2024

Yashpal assaulted ! आर्या के समर्थन में कांग्रेस का धरना !

Yashpal assaulted पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य एवं उनके पुत्र संजीव आर्य पर हुए हमले ने तूल पकड़ लिया है।

पहले आर्य ने खुद पर हमले के खिलाफ SC/ST एक्ट समेत अन्य आपराधिक धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।

फिर हमले के आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा ने भी डेढ़ दर्जन से ज्यादा आर्या समर्थकों के खिलाफ मुकदमा लिखवाया।

जिसके विरोध में Congress नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देकर सख्त एक्शन की मांग बुलंद की।

जिसमें प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता विपक्ष प्रीतम सिंह और CM हरीश रावत मौजूद रहे।

आपको बता दें कि यशपाल की कांग्रेस में घरवापसी अक्टूबर में धामी कैबिनेट से इस्तीफा देकर हुई थी।

उधमसिंहनगर जिले का बाजपुर उनका निर्वाचन क्षेत्र है जहां उन पर हमला हुआ।

आर्या अपने पुत्र पूर्व MLA संजीव आर्या के साथ एक कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे थे।

Yashpal assaulted, प्रधानमंत्री की देहरादून में रैली वाले दिन बाजपुर कोतवाली के पास कथित हमले की घटना हुई।

हरीश रावत ने पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक पर प्राणघातक हमले की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

उन्होंने समुचित सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी यशपाल आर्य के साथ है।

प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि आर्य जी पर हमला दर्शाता है कि कानून व्यवस्था को काबू करना भाजपा के बस में नहीं है।

इसके पहले हरीश रावत ने आर्या के घर पहुंचकर सीएम पुष्कर धामी से मोबाइल पर बातचीत की थी।

यशपाल ने सीएम Dhami पर निशाना साधते हुए मंत्री अरविंद पांडे और कांग्रेस के एक नेता पर हमले के आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि अगर समर्थक नहीं बचाते तो मैं और पुत्र संजीव जिंदा नहीं बच पाते।

उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस घटना को कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का नतीजा बताया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles