Tuesday, November 11, 2025
HomeBlogलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्धारा महिलाओं को किया जा रहा आत्मनिर्भर

लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्धारा महिलाओं को किया जा रहा आत्मनिर्भर

रायवाला । दीनदयाल राष्ट्रीय आजीविका ग्रामीण मिशन के तहत लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा माता की चुनरी बनाने का कार्य किया जा रहा है । बता दे लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी गुरुंग ने जानकारी देते हुए बताया की मां पतित पावनी नवदुर्गा के नवरात्रे आ रहे हैं सभी बहनों में बहुत ही उत्साह उमंगऔर श्रद्धा पूर्वक माता रानी की चुनरीयां तैयार की है । उन्होंने कहा की चुनरीयों का डिजाइन सभी को पसंद आ रहा है और बड़ी संख्या मे लोग चुनरी खरीद रहे है । बताया की मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं ।

 

उन्होंने कहा की हमने बहनों को आत्मनिर्भर बनने के लिए माता रानी की चुनरी बनाने के कार्य को चुना उन्होंने सभी माता रानी के भक्तों से निवेदन किया कि आप सभी हमारे द्वारा बनाई गई चुनरी खरीद कर सभी बहनों का आत्म बल बढ़ाएं । मौके पर उमा सैनी , अनामिका कश्यप,अनीता बिष्ट, भावना देवी, आशा देवी, माधवी देवी, अनीता देवी, सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments