Friday, June 20, 2025
HomeBlogपंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कृषि मंत्री से की भेंट

पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कृषि मंत्री से की भेंट

देहरादून ( राव शहजाद ) । कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम.एस. चौहान ने उनके कैंप कार्यालय में भेंट की। इस दौरान कृषि अनुसंधान एवं तकनीकी विकास से जुड़े कई अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की समृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि जनमानस की मांग को ध्यान में रखते हुए पंतनगर विश्वविद्यालय में प्रसार शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत स्थित डॉ. ध्यान पाल सिंह बहुउद्देशीय भवन का जीर्णोद्धार कार्य अंतिम चरण में है और शीघ्र ही इसका लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भवन किसानों और कृषि छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाओं एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। ताकि किसानों और छात्र-छात्राओं को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और सरकार के संयुक्त प्रयासों से कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments