Friday, June 20, 2025
HomeBlogमुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बीते तीन वर्षों में लिए...

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बीते तीन वर्षों में लिए ऐतिहासिक फैसले : कुसुम कण्डवाल

देहरादून ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने जनपद पौड़ी गढ़वाल की चौबट्टाखाल विधानसभा में एकेश्वर विकास खंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने जन समस्याओं के समाधान हेतु लगाए गए बहुउद्देशीय शिविर का अवलोकन किया। अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि आज उत्तराखंड सरकार ने बीते तीन वर्षों में ऐतिहासिक फैसले लेकर प्रदेश को नए आयाम दिए हैं। समान नागरिक संहिता, सशक्त भू-कानून, दंगारोधी कानून, नकल विरोधी कानून जैसे साहसिक कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समग्र विकास हेतु तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिहरी एक्रो फेस्टिवल, वाइब्रेंट विलेज योजना, केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाएं शुरू करते हुए स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ाएं हैं।

आज प्रदेश भर में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़कों बिछाई जा रही है, वहीं पहाड़ों में रेल का सपना साकार करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में उड़ान योजना के माध्यम से हेली सेवाएं शुरू होने से राज्य की एयर कनेक्टिविटी मजबूत की जा रही है। इस मौके पर स्वरोजगार से जुड़े विभिन्न विभागों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को सर्टिफिकेट एवं चेक दे कर सम्मानित किया। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पौडी गढ़वाल कमल किशोर रावत, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रशासक नीरज पांथरी, सुमन लता ध्यानी, सुषमा रावत सहित अन्य मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments