Wednesday, June 18, 2025
HomeBlogऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को समर्पित निकाली तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को समर्पित निकाली तिरंगा यात्रा

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा गुरुवार को भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिन्दूर की गौरवमयी उपलब्धि को समर्पित एक प्रेरणादायी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है । बता दे इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ बाबा काली कमली संस्कृत विद्यालय, एम्स ऋषिकेश के निकट से हुआ। यात्रा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। विस्तापित पशुलोक, ऋषिकेश स्थित स्कूल द्धारा तिरंगा यात्रा में हाथों में लहराते तिरंगे, जोशीले नारों और देशभक्ति गीतों के साथ यह यात्रा रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में जाकर संपन्न हुई। विद्यालय की प्राचार्या तरंग बेली ने कहा की ऑपरेशन सिन्दूर हमारे देश की सेना की बहादुरी और समर्पण का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी इनसे प्रेरणा लें और देश सेवा के प्रति समर्पित बनें। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रम बच्चों के मन में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करते हैं।

यह आयोजन विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि हमारी सेना न केवल सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि प्रत्येक भारतीय के आत्मसम्मान, स्वाभिमान और सुरक्षा की भी गारंटी है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुतियों के साथ हुआ। यात्रा ने सभी प्रतिभागियों के हृदय में गर्व, सम्मान और प्रेरणा की भावना भर दी। मौके पर गवर्निंग काउंसिल के सदस्य किशोर राव, उपप्राचार्य देवेंद्र बिष्ट, शैक्षणिक प्रमुख एवं स्कूल समन्वयक अमित गांधी, मनोज सिंह बिष्ट, विनोद सिंह बिष्ट, यशवंत सिंह चौहान, सूरज चौहान, लोकेन्द्र नौटियाल, मनोज रावत, जिन कुमार, अंशुल पाल, आशीष विश्वकर्मा, सोनम गैरोला, ज्योतिका वोहरा, हितेशी यादव, सोनाली, मनोज राजपूत, नीरज चौधरी, मनीषा पटवाल और मोहित बहुखंडी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments