ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि के महाअष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी । इस दौरान दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की गई । शनिवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल परिवार ने पूजा अर्चना कर मां के रूपों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मां के रूपों का आशीर्वाद लिया।
विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने कहा कि नवरात्रि के पवित्र दिनों में मां के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा का अलग महत्व है। उन्होंने कन्या पूजन के दौरान प्रदेशवासियों की उन्नति, खुशहाली की कामना की है ।