Monday, June 16, 2025
HomeBlogइंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभा का जलवा

इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभा का जलवा

रायवाला । माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रतियोगिता में 8 स्कूलों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है । शनिवार को माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नृत्य की दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले इन छात्रों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्तव्य कला केंद्र के निदेशक और कोरियोग्राफर वैभव गर्ग और निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने शिरकत की। बता दे प्रतियोगिता के दो वर्ग आध्यात्मिकता और उत्तराखंड थे । आध्यात्मिकता वर्ग में द पेस्टल वीड स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मांस ने द्वितीय और आर्मी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उत्तराखंड वर्ग में सत्येश्वरी देवी पब्लिक स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जबकि दून भावानी इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय और होप वे पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वैभव गर्ग ने कहा नृत्य एक ऐसी कला है जो हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करती है। मैं इन छात्रों की प्रतिभा से बहुत प्रभावित हूं । स्कूल के प्रबंधन ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी । विद्यालय निदेशक अर्पित पंजवानी ने कहा की इस प्रतियोगिता ने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान किया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments