ऋषिकेश । श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के विषय में जानकारी प्रदान की गई । गुरुवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के स्व महंत परशुराम सभागार में छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी के संरक्षत्व मे साइबर क्राइम के विशेषज्ञ विनोद डोभाल एवं आशुतोष के माध्यम से अनेक उपयोगी जानकारियां प्रदान की गई । उन्होंने बताया कि इंटरनेट के युग ने जहां जीवन को बहुत ही सरल और उपयोगी बनाया है वहीं इसी तकनीकी में ऐसे अनेक साइबर क्राइम हो रहे हैं जिनमें फंसने के बाद छूटना बहुत कठिन हो जाता है, विद्यालय के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने समस्त छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के गुण दोषों को समझाते हुए कहा कि वर्तमान समाज संपूर्ण विश्व को अपनी मुट्ठी में बंद कर चुका है लेकिन जो इसकी उपयोगिता को नहीं समझ पाते वे हमेशा दुखी रहते हैं छात्र छात्राओं को इसके सद्पयोग के लिए प्रधानाचार्य ने प्रेरित किया ।
मौके पर प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टीनेंट लखविंदर सिंह , शिवप्रसाद बहुगुणा,रंजन अंथवाल,विकास नेगी जयकृत सिंह रावत, धनंजय सिंह रंगड़, भगवती जोशी,शालिनी कपूर , सुशीला बड़थ्वाल , शकुंतला आर्य , रेखा विष्ट , अनीता, अंजली रावत, नरेश चौहान , अजय सिंह ,संजीवकुमार सहित अन्य उपस्थित थे।