Friday, June 20, 2025
HomeBlogनेपाली फार्म में होने वाले 135 लाख से बनने वाले पार्क के...

नेपाली फार्म में होने वाले 135 लाख से बनने वाले पार्क के विरोध में धरना दिया

ऋषिकेश । नेपाली फार्म में जन सुविधाओं की अनदेखी कर लाखों रूपयों से बन रहे पार्क के विरोध में आम जन के साथ कांग्रेस व मूल निवास भू क़ानून समिति ने संयुक्त रूप से सांकेतिक धरना दिया है । कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व मूल निवास भू क़ानून समिति के संस्थापक संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि जहां एक ओर ऋषिकेश वासी जाम की समस्या से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर नेपाली फार्म तिराहे पर सैकड़ों की संख्या में यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिये फ्लाई ओवर के नीचे खड़े होकर बसों का इंतज़ार करते हैं वहां पर ना तो बैठने की व्यवस्था है ना ही पानी की व्यवस्था है ना ही शौचालय की व्यवस्था है परन्तु सरकार को ये सब नहीं दिखता सरकार सिर्फ जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को बर्बाद करना चाहती है इसीलिये उन्होंने कहा इस जगह पर लाखों रूपयों से पार्क का निर्माण करना चाहती है जिसमें लाखों रूपयों की दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति लाखों रूपयों की लागत से फ़व्वारा लगाया जायेगा परन्तु मूल भूत ज़रूरतों को दरकिनार कर इस तरह के कार्य करवाकर लाखों रूपयो को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें पूर्ण रूप से क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की संलिप्तता है । जिसके कारण ऋषिकेश का विकास कई वर्षों से रूका पड़ा है इसलिये हम इस योजना का विरोध करते हैं और माँग करते हैं कि इस पैसों से जनहित के कार्य किये जायें । प्रदेश संयोजक लुसुन टोडरिया व पूर्व सैनिक शीशपाल पोखरियाल ने कहा कि इस तिराहे पर सैकड़ों की संख्या में लोग रुकते हैं और जिसमें महिलाओं की संख्या भी काफ़ी होती है परन्तु यहां पर कोई शौचालय की व्यवस्था नहीं है रात में पुरूष यात्री या तो सड़क के किनारे जंगल में यूरिन करने व फ्लाइ ओवर की दीवारों में यूरिन करते हैं और इस जगह पर जानवर का भी ख़तरा बना रहता है अगर इससजगह पर पार्क बनायेंगे मूर्ति लगायेंगे तो लोग कहाँ बैठेंगे जबकि सरकार को यहाँ पर शौचालय का निर्माण करना चाहिये ताकि महिला यात्रियों के साथ साथ वरिष्ठ जनों को भी उसकी सुविधा मिले और हम MDDA के इस कार्य का विरोध करते हैं ।

 

संजय सिल्सवाल व हिमांशु रावत ने कहा कि हम इस हो रहे गलत कार्यों का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं और इस कार्य में जितने भी लोग संलिप्त हैं उनकी जाँच होनी चाहिए साथ ही MDDA के द्वारा हो रहे टेंडर प्रक्रिया की भी जाँच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि ये जनहित के लिये कार्य करने के नाम पर स्वंय हित के लिये कार्य कर रहे हैं । मौके पर कुसुम जोशी, रमेश रांगढ, बॉबी रांगढ, गौतम राणा, रोहित नेगी, महेश चौहान, निर्मल रांगढ, विजयपाल सिंह, सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments