Monday, October 14, 2024
HomeUncategorizedश्री सुदर्शन का बिंदास बोल

श्री सुदर्शन का बिंदास बोल

अलख जगा अलख जगा
ऐसे ही तू अलख जगा
सोए हिन्दू को ‘भगीरथ’ जगा जगा जगा—–
बिलख रही है महाप्रतापी भरत की धरा
इस्लामी जिहाद ईसाई जिहाद और खालिस्तानवाद दे रहा दगा।
ये बिंदास बोल है
श्री सुदर्शन का पावन ढोल है
बाकी चैनलों में तो झोल ही झोल है
छल कपट का खोल है
राष्ट्र विरोधी रोल है
हिन्दवी स्वराज का ‘प्रतिनिधि’ बिंदास बोल है
बाकी सब चैनलों का मिर्जा राजा जयसिंह वाला रोल है।
जय जय जय छत्रपति शिवाजी महाराज की जय
जय जय जय तुलजा भवानी माँ की जय
जय जय जय महाराज के मावलों की जय
जय जय जय भवानी तलवार की जय
जय जय जय श्री सुदर्शन के बिंदास बोल की जय।
दासता के मकड़जाल को छिन्न भिन्न कर रहा
हिन्दू राष्ट्र के निर्माण का पथ प्रशस्त कर रहा
मुस्लिम जिहाद, ईसाई जिहाद और खालिस्तानवाद पर चोट कर रहा
अकेला श्री सुदर्शन तूफानों से भिड़ रहा
बीजापुर की आदिलशाही और मुगलशाही से जूझ रहा
दासता का हिन्दू मन खौल नहीं रहा
त्याग, तपस्या और शूरवीरता का इतिहास गढ़ रहा
सुदर्शन का बिंदास बोल राष्ट्र के शत्रुओं से लड़ रहा।
तपस्वी बिंदास बोल
राष्ट्र विरोधी भेद खोल
मुस्लिम जिहाद और खालिस्तानवाद का गठजोड़ तोड़
गुरुओं की हिन्दू रक्षा की प्रतिज्ञा पर बोल
गुरु तेगबहादुर और गुरु गोविन्द सिंह के पराक्रमी रहस्य खोल
महाजिहादी औरंगजेब की गुरु तेगबहादुर जी पर जिहादी बर्बरता पर बोल
भटके खालिस्तानियों के राष्ट्रघात पर प्रहार कर
बिंदास बोल वार कर
हिन्दू राष्ट्र के निर्माण का मार्ग साफ कर।
-सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव गौड़, पत्रकार)
9528727656

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -


Most Popular

Recent Comments