Wednesday, June 18, 2025
HomeBlogलॉटरी के माध्यम से संजय गुप्ता की टैक्सी की निकली पहली पर्ची

लॉटरी के माध्यम से संजय गुप्ता की टैक्सी की निकली पहली पर्ची

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । चारधाम यात्रा को देखते हुए आज टैक्सी वाहनों का रोटेशन बनाने के लिए गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने आईएसबीटी परिसर स्थित एसोसिएशन के शाखा कार्यालय में लॉटरी निकाल कर देशभर से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाजिब दाम पर टैक्सी उपलब्ध करने का संकल्प लिया। पंडित अनुसूया प्रसाद द्वारा विधिवत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने घड़े से टैक्सी वाहन की पर्ची निकाली। पहली पर्ची संजय गुप्ता टैक्सी संख्या यूके ४ टीए ७७७५ के नाम निकली। जोकि सबसे पहले चार धाम यात्रा पर जाकर यात्रा का श्रीगणेश करेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा पल आने वाले देशभर के श्रद्धालुओं के लिए उनकी संस्था की अतिथि: देवो: भव: की भावना से 162 टैक्सियां वाजिद दामों पर उपलब्ध है। कहा कि वर्ष 1970 से उनकी संस्था संपूर्ण भारतवर्ष के साथ ही चार धाम यात्रा संचालित कर रही है। कमर तोड़ महंगाई के बावजूद उनकी संस्था गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चार धाम यात्रा 38 हजार रुपए, तीन धाम की यात्रा 29 हजार रुपए, दो धाम की यात्रा 21 हजार रुपए व एक धाम की यात्रा रुपए 16 हजार 300 रुपए में संचालित करेगी। उन्होंने उत्तराखंड आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों से फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स वालों के चक्कर में ना पढ़कर उनकी संस्था से सुगम चार धाम यात्रा में सेवाएं लेने का आह्वान किया। मौके पर एशोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, सचिव बिजेंद्र कंडारी, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, हेमंत डंग, मनजीत कोतवाल, कृष्णा डबराल, आशीष कुमार, अमर सिंह, प्रेम गोयल, रामकुमार, पुरुषोत्तम रतूड़ी, उम्मेद सिंह , आसाराम सकलानी, मनोज चौहान, राहुल भारती, दीवान सिंह नेगी, कमलेश कुमार, वीरेंद्र जोशी, किशोर रमोला, रणधीर मौर्य अन्य मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments