Monday, June 16, 2025
HomeBlogRIS के छात्राओं ने नृत्य कला प्रतियोगिता में की ट्रॉफी हासिल

RIS के छात्राओं ने नृत्य कला प्रतियोगिता में की ट्रॉफी हासिल

ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने रुड़की के Phonics Institute में इस साल फिर से अपने सुंदर नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर ट्रॉफी हासिल की है । रुड़की फोनिक्स इंस्टीटयूट द्वारा छात्राओं को नृत्य कला प्रतियोगिता में चयनित हेतु अवसर प्राप्त हुआ। विद्यालय के अध्यापक एवम अध्यापिकाओं ने सामूहिक रूप से सभी छात्राओं आरवी कंस्वाल, परिधी नेगी, अविका शर्मा, आन्या, आरोही राणा,अविका जोशी और अद्वैता को नृत्य प्रतियगिता में प्रतिभाग करने हेतु अच्छे से तयारी कराई एवम सभी छात्राओं ने उत्तम नृत्य का प्रदर्शन किया। फोनिक्स इंस्टीटयूट द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के नृत्य कला प्रतियोगिता जैसे: एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गीत, गढ़वाली लोकगीत, आदि कई प्रतयोगिताओ का आयोजन किया गया। ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने गढ़वाली लोकगीत गीत पर सामूहिक नृत्य कला प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विजय हासिल की एवम “फोनिक्स इंस्टीटयूट” द्वारा विजेता टीम “ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल” को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवम ३१०००/- का चेक भेंट स्वरूप सम्मानसहित देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग, प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन ने विजेता टीम एवम सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए बधाई दीं है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments