Sunday, June 22, 2025
HomeBlogरामझूला विक्रम यूनियन के नवीन पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

रामझूला विक्रम यूनियन के नवीन पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल रामझूला विक्रम यूनियन के नवीन पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। यहां उन्होंने यूनियन के नवीन पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। गुरूवार को कबीर चौरा आश्रम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मंत्री अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष गोविंद पयाल, महामंत्री द्वारका प्रसाद, कोषाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह, मंत्री कुंवर पाल सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई है ।

अग्रवाल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नवीन कार्यकारिणी यूनियन के हितों का संरक्षण करते हुए उनकी आवाज के रूप में कार्य करेगी। कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी ओर से भी हर संभव मदद की जाएगी। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, विजय सारस्वत, पूर्व दर्जाधारी संदीप गुप्ता, पूर्व मडल अध्यक्ष चेतन शर्मा, जयेंद्र रमोला, महंत विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, मंगेराम, बालम सिंह रावत, सचवीर भंडारी, पूर्व पार्षद राधा रमोला सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments