Monday, June 16, 2025
HomeBlogरायवाला पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी का 24 घंटे के अंदर...

रायवाला पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा

रायवाला ( राव शहजाद ) । थाना रायवाला पुलिस ने प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में हुई चोरी का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। बता दे हत्थे चढ़े आरोपितों में से एक नाबालिग निकला है , जबकि दूसरा शातिर चोर है। रायवाला पुलिस ने उनके कब्जे से मंदिर के दान पात्र से उड़ाई 1 लाख 72 हजार की नगदी और चोरी हुआ अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बीते 18 अप्रैल को राजकिशोर तिवारी पुत्र तारेश्वर तिवारी निवासी सत्यानारायण मंदिर रायवाला ने लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई कि 17-18 अप्रैल में आधी रात को शातिर चोर सत्यनारायण मन्दिर के मुख्य मन्दिर का ताला तोड़कर अन्दर रखे दान पात्र व अलमारी से नगदी व अन्य सामान लेकर चंपत हो गए हैं। पुलिस ने भगवान के घर में हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धारा मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मंदिर में चोरी की की घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और संदिग्धों के बाबत आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। पुलिस को मामले में सफलता उसमें मिला जब चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुराने रेलवे अंडर पास के करीब 2 संदिग्धों को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने मंदिर में चोरी का जुर्म कबूला है।

 

थानाध्यक्ष बीएल भारती ने बताया कि हत्थे चढ़े आरोपितों की निशानदेही पर मुर्गी फार्म स्थित खाली प्लाट में खड्डा खोदकर दबाये गये अन्य सामान तथा नगद धनराशी बरामद की । आरोपी की पहचान पवन नेगी (24) पुत्र बलबीर सिहं नेगी निवासी वैदिक नगर, तृतीय रायवाला के रूप में कराई, जिसके पास से 1 लाख 6 हजार 490 रूपए नकद, 1 पीतल का घंटा, 2 चांदी के छत्र, जबकि दूसरे नाबालिग से 65, 541 रूपए नकद, 1 पीतल का घंटा, 1 छत्र चांदी का बरामद किया है । पुलिस टीम में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बीएल भारती , वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनबर नेगी , उपनिरीक्षक कुशाल सिहं रावत , अपर उपनिरीक्षक राम निवास, कॉन्स्टेबल धर्मालाल , कॉन्स्टेबल प्रवीण सैनी शामिल थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments