ऋषिकेश । आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में हनुमान जन्मोत्सव पर विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। इसके पश्चात बजरंग दल के तत्वाधान में सामूहिक विद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष), महायोगी अखंडानंद (सचिव भारतीय संत समाज अध्यक्ष अखंड महायोग श्री पीठ ऋषिकेश)व समर बहादुर चौहान (भूतपूर्व प्रधानाचार्य स. वि. म. इ. का. आ. ऋषिकेश) एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन ही बजरंगबली का जन्म हुआ था। हनुमान जी को भगवान शिव का ग्यारहवां रुद्रावतार माना जाता है। ओर आज पूरे ऋषिकेश व विभिन्न विद्यालयों में भी बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हनुमान जी जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । महायोगी अखंडानंद ने बताया कि उनके जन्म को लेकर कहा जाता है कि, जब विष्णु जी ने धर्म की स्थापना के लिए इस धरती पर प्रभु श्री राम के रूप में जन्म लिया, तब भगवान शिव ने उनकी मदद के लिए हनुमान जी के रूप में अवतार लिया था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी को आज के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी ओर कहां की संकट मोचन प्रभु श्री हनुमान हमारे विद्यालय एवं हमारे परिवार की सभी परेशानी समस्याओं को दूर करे,यही कामना करते हैं। शिक्षक नरेन्द्र खुराना ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर समस्त विद्यालय के स्टाफ को आज उत्तरीयवस्त्र पहनाकर सभी का विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अतिथियों द्वारा उत्साहवर्धन भी किया गया।