Wednesday, June 18, 2025
HomeBlogपुलिस ने होली के पर्व को लेकर व्यपारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ...

पुलिस ने होली के पर्व को लेकर व्यपारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कोतवाली ऋषिकेश में आगामी होली पर्व की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने समस्याएं रखी है । इस दौरान बैठक में यातायात व्यवस्था, शराब की अवैध बिक्री, नशाखोरी, अतिक्रमण, बुलेट के मॉडिफाई साइलेंसर (पटाखा छोड़ने वाली) अन्य मुद्दे हावी नजर आए । व्यापारी नेता प्रतीक कालिया ने शहर के व्यस्ततम हरिद्वार मार्ग पर लड़खड़ाती यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग रखी। वही जनप्रतिनिधियों ने बताया कि अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के चलते लाजपत राय मार्ग और मुखर्जी मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लिहाजा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाए। होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए कई अहम सुझाव भी दिए गए। पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी ने तमाम शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 

 

राज्य योजना आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी अपने विचार रखे है ।

 

 

बाइट : जया बलूनी एसपी देहात

 

 

प्रतीक कालिया व्यपारी नेता

 

बैठक में पीटीओ अनिल भारती, कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार, मुनिकीरेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान, नगर निगम पार्षद रामकुमार संगर, राजेंद्र सिंह बिष्ट, रीना शर्मा, वीरेंद्र रमोला, सत्या कपरुवान, अभिनव मलिक, पुष्कर बंगवाल, आशु डंग, प्रभाकर शर्मा, माधवी गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी बचन पोखरियाल, हितेंद्र पंवार, ललित मिश्रा, जयेंद्र रमोला, संजीव चौहान, राकेश सिंह, विनय सारस्वत, अमरीश गर्ग, वीरेंद्र भारद्वाज, राहुल शर्मा, दिनेश चंद्र मास्टर, रंजन अंथवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments