Friday, June 20, 2025
HomeBlogमहिला के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाले...

महिला के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून । थाना रानीपोखरी पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार किया है। बता दे 26 फरवरी 2025 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रानीपोखरी को रानीपोखरी क्षेत्र में स्थित एक रिसार्ट में एक व्यक्ति द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना रानीपोखरी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पंहुचा। मौके पर पीड़ित महिला से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि आदित्य गिरी नाम के युवक से उसकी दोस्ती थी, जिसके द्वारा उसे बहला फुसलाकर हरिद्धार से घुमाने के बहाने ड्रीम वैली रिसार्ट रानीपोखरी लाया गया। जहां अभियुक्त द्वारा उसके साथ मार पीट कर जबरदस्ती दुष्कर्म करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।

 

उक्त घटना के संबंध में वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर नामजद अभियुक्त आदित्य गिरी के विरूद्ध मुकदमा अपराध स0 19/25 धारा – 64/351(2),352 भा०न्या०सं० में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान आदित्य गिरि पुत्र सन्तोष गिरि निवासी गली न0 ए-1 सुभाषनगर, ज्वालापुर, हरिद्धार, उम्र- 28 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विक्रम सिह नेगी , महिला उपनिरीक्षक ज्योति, हेड कॉन्स्टेबल धीरेन्द्र यादव ,
कॉन्स्टेबल रवि कुमार , महिला हेड कॉन्स्टेबल तारावती , महिला कॉन्स्टेबल रुपल शामिल थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments