ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । चंद्रेश्वर सुधार समिति की ओर से चंदेश्वर नगर क्षेत्र के अंदर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम कर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जनता को जागरूक किया गया । इस दौरान आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक कर जागरूकता अभियान चलाया । सोमवार को जागरूकता अभियान के तहत गंगा सेवा रक्षा दल के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा देवभूमि ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत नगर को नशा मुक्त बनाने के लिए बच्चों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा ।
जिससे समाज का वातावरण स्वच्छ और सुंदर हो सके स्थानीय प्रशासन नशे के ऊपर लगाम लगा सके। बता दे कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से भी सदस्य उपस्थित हुए है । मौके पर दिलीप गुप्ता पार्षद किरण यादव , श्याम बिहारी , धनंजय यादव सहित अन्य मौजूद रहे।