Monday, June 16, 2025
HomeBlogपौड़ी पुलिस ने आम नागरिकों को किया जागरुक

पौड़ी पुलिस ने आम नागरिकों को किया जागरुक

ऋषिकेश । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों व सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों के स्कूल/कॉलेजों व ग्रामीणों के बीच में गोष्ठियों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभाओं, साइबर क्राइम/फ्रॉड से बचने व ट्रैफिक नियमों का पालन किये जाने हेतु अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा क़स्बा सतपुली मैं टैक्सी,बस चालकों,आम नागरिकों को, थाना थलीसैंण पुलिस टीम द्वारा बीरोखाल बाजार में स्थानीय व टैक्सी चालकों को तथा थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा रामझूला /लक्ष्मणझूला में घूमने आए हुए विदेशी यात्रियों व पर्यटकों को उनके गाइड के माध्यम से बढ़ते साइबर आपराधों से बचाव, डिजिटल अरेस्ट, नशे के दुष्प्रभावों, नशा मुक्ति के सम्बन्ध में,महिलाओं व बच्चो से सम्बन्धित अपराधों, यातायात नियमों का पालन करने,सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन बनने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति अनुशासित रहने हेतु यातायात नियमों का पालन करने की अपील करने के साथ ही इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

साथ ही सुरक्षा सम्बन्धी नम्बरों साइबर हेल्प लाइन न0- 1930, डायल-112, महिला हेल्प लाइन न0-1090 व चाइल्ड हेल्प लाइन न0-1098 के बारे में भी जानकारी दी गयी। नशे से दूर रहने,साइबर अपराध से बचाव, मानव तस्करी, नशा/ड्रग्स के दुष्प्रभाव,भिक्षावृत्ति, यातायात नियमों के पालन करने के साथ ही सभी के बीच में जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट्स का वितरण कर सभी को अपने आस पास के लोगो को भी अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments