मुनिकीरेती ( राव शहजाद )। नगर पंचायत तपोवन ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वार्ड 3 निचला तपोवन, तपोवन सार्वजनिक घाट मैं विशेष स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट द्वारा सभी नागरिकों से सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने हेतु एवं सभासद गणों को अपने अपने क्षेत्र में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम किए जाने, माँ गंगा एवं घाट को स्वच्छ रखने हेतु अपील की गई । नगर पंचायत तपोवन अधिशासी अधिकारी द्वारा गीला कुड़ा अलग और सूखा कुड़ा अलग रखने एवं सोर्स सैग्रीगैशन की जानकारी साझा की गई, एवं विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत तपोवन सार्वजनिक घाट क्षेत्र की सम्पूर्ण सफाई की गई ।
मौके पर अमित भारद्वाज, सरोज कोठारी, मकान सिंह भंडारी, निशांत बिष्ट, पंचायत से शिव प्रसाद रतुडी, श्याम सिंह रावत, मुकेश नौटियाल, सत्येंद्र थपलियाल, आशुतोष, बलवीर नेगी, आंचल राणा, भावना, अमित नेगी, स्वाति भंडारी पर्यावरण मित्र सोनू, शिवा , मीनू, कविता, सविता, संजीव घनश्याम, नरेश, विपिन, सतीश, अमित, रंजीत, ड्राइवर दयाल अन्य मौजूद रहे।