Tuesday, November 11, 2025
HomeBlogविधायक प्रेमचंद ने एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

विधायक प्रेमचंद ने एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । विधायक ऋषिकेश एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चंद्रेश्वर नगर स्थित 7.5 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया है । इस दौरान गंगा में एसटीपी प्लांट और नालों से गिर रहे गंदे पानी के लिए नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके से ही नमामि गंगे के सचिव शैलेश बगौली से दूरभाष पर वार्ता की और एसटीपी प्लांट की सफाई करने के निर्देश दिए। मंगलवार को पूर्व मंत्री अग्रवाल चंद्रेश्वर नगर पहुंचे। यहां वर्ष 2020 में बने भारत के पहले बहुमंजिला एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया। यहां उठ रही दुर्गंध और गंदे पानी को देख नाराजगी जताई। उन्होंने गंदे पानी का सैंपल लेकर अधिकारियों को जांच के लिए कहा है । बता दे यहां के बाद स्थानीय लोगों द्वारा अग्रवाल को गंगा में गिर रहे गंदे पानी की जानकारी दी। पूर्व मंत्री मौके पर पहुंचे और नाराजगी व्यक्त करते हुए नमामि गंगे के सचिव शैलेश बगौली को दूरभाष पर निर्देशित किया। अग्रवाल ने कहा कि मौके पर उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीम भेज कर निरीक्षण करें और गंदे पानी को साफ करने तथा एसटीपी प्लांट में जमा गंदगी को साफ करने के लिए निर्देशित किया।

 

मौके पर महापौर शंभू पासवान, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, मनोज ध्यानी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रुचि जैन, पुनीता भंडारी, सुधा असवाल, सहायक अभियंता दीपक वत्स, धर्मेंद्र कुकरेती, पवन कुमार, जूनियर इंजिनियर ललित सतवाल, आशीष चमोली, देवदत्त शर्मा, किशन मंडल, नन्द किशोर जाटव, सुजीत यादव, चंदू यादव, वीरेंद्र नौटियाल, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल, हर्ष पाल, दीपक बिष्ट, संजीव पाल, अरविंद चौधरी, पार्षद अजय दास, आशु डंग, बालम रावत, राजू नरसिम्हा अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments