Friday, June 20, 2025
HomeBlogविधायक प्रेमचंद ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना पीएम के मन की बात...

विधायक प्रेमचंद ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना पीएम के मन की बात का एपिसोड

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 121वें मन की बात के एपिसोड को कार्यकर्ताओं के साथ देखा और सुना है । इस दौरान पहलगाम में आतंकी घटना में मृत मासूमों की आत्मशांति की कामना की गई। रविवार को वार्ड संख्या 21 गणेश विहार के बूथ संख्या 65 में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को देखा। कहा कि पीएम मोदी ने पहलगाम की घटना पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं । पीएम ने कहा कि आज मन में गहरी पीड़ा है। हर भारतीयों का खून खौल रहा है पहलगाम हमले को लेकर देश में सब दुखी है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपने संकल्पों को मजबूत करना है। पीएम ने मन की बात में कहा कि जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को शांति पसंद नहीं आई। दुनिया के कई बड़े नेताओं ने फोन पर संवेदना जताई। भारतीयों की एकजुटता हमारी बड़ी ताकत है। कहा कि आतंकी जम्मू-कश्मीर की तबाही चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने मन की बात में भरोसा दिया कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा। आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भारत के साथ है। पहलगाम में आतंकियों की कुंठित कायरता दिखी।

उन्होंने मन की बात में कर्नाटक में उग रही सेब की फसल और लीची की फसल का जिक्र करते हुए कहा कि यदि मन में चाहे तो रहा आसान हो जाती है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का उन्हें प्रत्येक माह इंतजार रहता है। कहा कि मन बात से प्रेरणा मिलती है।मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, बूथ अध्यक्ष बृजमोहन मनोडी, अनीता बहल, सतीश नानी, शिवेंद्र मनवाल, जीएस भंडारी, नीलम मनोडी, राजेंद्र प्रसाद मनोडी, रेखा चौबे, अंजली शर्मा, मान सिंह, अनिल ध्यानी अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments