ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर निगम ऋषिकेश में महापौर शंभू पासवान की अध्यक्षता में ऋषिकेश नगर निगम कार्यालय की भूमि पर बन ने जा रही बहुमंजिला पार्किंग एवं कार्यालयों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है । बता दे बैठक में महापौर शंभू पासवान ने MDDA के वीसी बंशीधर तिवारी , सचिव मोहन सिंह बर्निया व अन्य पदाधिकारियों के साथ कईं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की । MDDA वीसी बंशीधर तिवारी ने इस प्रोजेक्ट को एक ऐतिहासिक प्रोजेक्ट बताते हुए इसके निर्माण के कार्य को गति से पूर्ण करने व ऋषिकेश को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है । महापौर शंभू पासवान ने बताया कि MDDA द्वारा बनाए जाने वाली इस इमारत में 1145 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी , पार्किंग लिफ्ट , स्टेप पार्किंग , इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग पॉइंट्स , सेल्फी पॉइंट्स , पब्लिक टॉयलेट्स आदि की सुविधा भी होगी । साथ ही MDDA का कार्यालय , विद्युत एवं जल संस्थान के कार्यालयों के लिए भी स्थान दिया जाएगा ।
मौके पर एमडीडीए अधिशासी अभियंता सुनील कुमार , एमडीडीए वास्तुविद दृष्टि जैन , ऋषिकेश नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत , सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट व विद्युत विभाग SDO अर्चित उपस्थित रहे ।