Wednesday, June 18, 2025
HomeBlogजरूरतमंद की मदद को आगे आया लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन

जरूरतमंद की मदद को आगे आया लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन

ऋषिकेश । लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा एक जरूरतमंद बिटिया की शादी हेतु आर्थिक व सामान सहित सहायता की है । क्लब संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष ला विनोद बिष्ट ने बताया कि चंद्रभागा निवासी एक बालिका की शादी हेतु परिवार ने क्लब से सहायता के लिये कहा परिवार की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए क्लब ने शादी हेतु नगद सहायता एक आलमारी तथा सूट व साड़ीयाँ भी प्रदान की । बताया कि अपने स्तर पर क्लब सदस्यों के सहयोग से उक्त कार्य किये जा रहे है। सेवा कार्यों में क्लब लगातार आगे बढ़चढ़ कर कार्य करता है। मौके पर सचिव विनीत चावला , कोषाध्यक्ष शिवम अग्रवाल , कपिल गुप्ता , विकास ग्रोवर सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments