Wednesday, June 18, 2025
HomeBlogकेदारनाथ तथा हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी मिलने पर पीएम का...

केदारनाथ तथा हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी मिलने पर पीएम का जताया आभार

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में केदारनाथ तथा हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उत्तराखंड दौरे से पूर्व एक बार पुनः उत्तराखंड को सौगात दी है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम की पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है। जिसकी लागत लगभग 4,081.28 करोड़ रुपये हैं, जबकि लगभग 2730 करोड़ रूपये की लागत से गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी दी है। अग्रवाल ने कहा कि केदारनाथ में दुर्गम रास्ते और चढ़ाई की वजह से श्रद्धालुओ को आवागमन में दिक्कतें आती थी। कहा कि चढ़ाई के कारण श्रद्धालुओं को केदारनाथ पहुंचने में 7 से 8 घंटे लगते थे। मगर, अब श्रद्धालु बिना चढ़ाए चढ़े केदारनाथ तक पहुंच सकेंगे। साथ ही कुछ ही घंटों में सफर भी गुजर जाएगा । अग्रवाल ने कहा कि हेंमकुड साहिब का सफर तीन दिन के बजाए कुछ घंटों का ही रह जाएगा। इस तरह हर उम्र के लोग आसानी से केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि रोपवे परियोजना केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक वरदान होगी। यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ ही आरामदायक और तेज कनेक्टिविटी देगी। इससे समय की काफी बचत होगी। इससे राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments