Sunday, June 22, 2025
HomeBlogहर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली उत्सव

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली उत्सव

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । अंकुर पब्लिक स्कूल में होली उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इस दौरान छात्र छात्राओं ने जमकर मौज-मस्ती, आनंद और एकजुटता के साथ होली पर्व को मनाया । प्रगति विहार स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल द्धारा आयोजित कार्यक्रम में होली को सुरक्षित और स्थायी रूप से मनाने के महत्व पर जोर दिया है । वही स्कूली स्टाफ ने छात्रों को होली के महत्व के प्रति जागरूक कर त्योहार के पीछे की कहानी और प्राकृतिक रंगों के साथ सुरक्षित रूप से खेलने के महत्व की याद भी दिलाई है। इस अवसर पर छात्रों ने पारंपरिक होली खेलों में भाग लिया, जिसमें पर्यावरण के अनुकूल रंगों के साथ खेलना और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद भी लिया । विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देकर बताया की सुरक्षा, स्थिरता और सामुदायिक भावना के साथ होली के पर्व को मनाने की अपील की ।

मौके पर प्रधानाध्यापिका नवदीप कौर , निदेशक वैभव सकलानी, आशिमा , आरती , अलीशा ओबेरॉय, सुनीता सिंह , ट्विंकल , किटी , सृष्टि , स्वाति , चेस्टा , प्राची , वीना , तान्या , रितिका ओबेरॉय , रितिका अरोड़ा , रुचि , शिवानी , युक्ति , सुनीता पांडे , जसलीन, साक्षी, जान्हवी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments