Monday, June 16, 2025
HomeBlogस्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर किया आयोजित

स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर किया आयोजित

ऋषिकेश । स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज महाराज की स्मृति मे ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून के द्वारा श्री भरत मंदिर के सहयोग से एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है । इस दौरान शिविर में 803 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया है। बता दे पूर्व में लगभग 650 रजिस्ट्रेशन हुए और आज लगभग 400 रजिस्ट्रेशन हुए,, कुल मिला के 1050 स्टेशन हुए और 803 रोगियों के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में आकर डॉक्टर से परामर्श और चिकित्सा परीक्षण कराया गया, इस अवसर पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड, ECG ,रक्त जांच, X ray और दवाइयों, की सुविधा थी जिससे मरीज काफी खुश थे और ऐसा शिविर लगने से जरुरतमंद लोगों को बहुत लाभ होता है,, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों में श्यामपुर गुमानीवाला ,अमित ग्राम, काली के ढाल ,शांति नगर ,गंगानगर ढालवाला, मुनिकीरेति , शीशमझाड़ी, मायाकुण्ड , लगभग शहर के हर्षित रितेश रोगियों ने शिविर का लाभ लिया,और शिविर में डॉक्टरों से रोग के अनुसार परामर्श लिया, मरीजो की संख्या अधिक होने पर ऋषिकेश के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष शर्मा और रतूड़ी हॉस्पिटल से डॉ ऋचा रतूड़ी के द्वारा शिविर में रोगियों की जांच की गई।

मौके पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, श्री भरत मंदिर सोसाइटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, मेयर शंभू पासवान,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा,, विनय उनियाल, वरुण शर्मा,बचन पोखरियाल,रवि शास्त्री, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, पूर्व मेयर अनीता ममगई, पार्षद रीना शर्मा,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जयेंद्र रमोला, गोविंद सिंह रावत,पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रिंस मनचंदा,, सुरेंद्र सिंह नेगी , अनिल रावत, रामकुमार संगर,जितेंद्र बिष्ट, हर्षवर्धन रावत, माधवी गुप्ता,संजीव कुमार, पार्षद,रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज,प्रवीण रावत,अमित चटर्जी, रचित अग्रवाल, विनोद कोठियाल, विवेक शर्मा अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments