Wednesday, June 18, 2025
HomeBlogनिशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

ऋषिकेश ( शहजाद राव ) । एम्स के सोशल आउटरीच सेल के तत्वावधान में ग्रामसभा भट्टोंवाला में विश्व पारिवारिक चिकित्सक दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ. ) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आउटरीच सेल की ओर से विश्व पारिवारिक डॉक्टर -डे के अवसर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 40 से अधिक लोगों की निशुल्क जांच की गई। शिविर में मुख्यरूप से उच्च रक्तचाप, मधुमेह, दिल की बीमारी, सांस संबंधी बीमारी, जोड़ों का दर्द आदि बीमारियों से ग्रसित मरीज पहुंचे। बता दे आउटरीच सेल की चिकित्सकीय टीम ने मरीजों का सघन स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया, साथ ही दवा का वितरण भी किया गया। पेशेंट्स को परामर्श दी गई है कि आवश्यकता पड़ने पर शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने वाले मरीज एम्स में नियमितौर पर संचालित होने वाली फैमिली मेडिसिन ओपीडी में भी स्वास्थ्य परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं। शिविर में आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी एवं सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग के अपर आचार्य डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि 19 मई को संपूर्ण विश्व में विश्व पारिवारिक चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। यह दिन चिकित्सक एवं परिवार के मध्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपसी समन्वय को मजबूती प्रदान करता है ।

उन्होंने बताया कि पारिवारिक चिकित्सक बीमार व्यक्ति की प्राथमिक देखभाल के केंद्र में होते हैं और वह व्यक्तियों और समुदायों के स्वास्थ्य और कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। फैमिली चिकित्सक प्राथमिक देखभाल, प्रारंभ में ही बीमारियों को रोकने और अस्पतालों में बढ़ते पेशेंट्स बोझ को कम करने के साथ ही जन जागरूकता व प्राथमिक चरण में ही बीमारियों को फैलने से रोकथाम के क्षेत्र में कार्य करते हैं। शिविर में संस्थान के इंटर्न रोहित यादव, आर्यांशी, कश्वी, नर्सिंग अधिकारी बजरंग, आउटरीच सेल से संदीप, सूरज, आलोक ने सहयोग दिया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments