Friday, June 20, 2025
HomeBlogनाबालिक बच्ची को सकुशल बरामद कर दून पुलिस ने लौटाई परिजनो के...

नाबालिक बच्ची को सकुशल बरामद कर दून पुलिस ने लौटाई परिजनो के चेहरे पर मुस्कान

देहरादून ( पटेलनगर ) । टी-स्टेट बंजारावाला निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 10 वर्ष घर से बिना बताये कहीं चली गई है, जिसे उनके द्वारा आस-पडोस व अपने परिचितो के घर में तलाश किया गया किन्तु उसके सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त नही हो पाई। सूचना पर कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा त्वारित कार्यवाही कर बच्ची की तलाश हेतु आस पास के थानों को वायरलेस सेट के माध्यम से अवगत कराते हुए क्षेत्र में टीमें रवाना की गई। टीमों द्वारा आस-पास के लोगों से बच्ची के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित करते हुए आधे घंटे के अंदर बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही तथा गुमशुदा बच्ची के सकुशल बरामद होने पर परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments