Wednesday, June 18, 2025
HomeBlogनाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाले को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाले को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून । डोईवाला पुलिस ने नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दे की बीते 29/04/2025 को डोईवाला क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना डोईवाला पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्त अतुल सिंह उनकी नाबालिग पुत्री उम्र -15 वर्ष को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया तथा उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये। उक्त घटना के संबंध में उनकी पुत्री द्वारा घर वापस आने पर उन्हें जानकारी गई गयी। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 -114/2025 धारा – 64(1)/137(2) बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम अतुल पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये, ज़िज़ पर थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी हेतु सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर 02/05/2025 को अभियुक्त अतुल सिंह पुत्र छब्बालाल को बाल कुंआरी चौक, लालतप्पड, डोईवाला से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अतुल सिंह पुत्र छब्बालाल निवासी शिव कॉलोनी लालतप्पड़, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र-21 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सीमा कोहली , हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण सिन्धु , कॉन्स्टेबल विकास फोर शामिल थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments