Wednesday, June 18, 2025
HomeBlogकांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अमेठी सांसद का किया भव्य स्वागत

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अमेठी सांसद का किया भव्य स्वागत

ऋषिकेश । अमेठी के लोकसभा सांसद किशोरी लाल शर्मा का आज देहरादून एयरपोर्ट पहुँचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। बता दे हिन्दी भाषा सम्मेलन में शिरकत करने पहुँचे कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा देहरादून एयरपोर्ट पर पहुँचे वहां पर ऋषिकेश के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया है । कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि देश की सबसे चर्चित सीट अमेठी संसदीय क्षेत्र के सांसद किशोरी लाल शर्मा एक साधारण व्यक्तित्व के धनी हैं और कई दशकों से अमेठी व रायबरेली क्षेत्र में ज़मीनी स्तर पर जन सेवा के कार्यों से जुड़ें रहे हैं आज हिन्दी भाषा संसदीय समिति की बैठक में सम्मिलित होने आए हैं जो बैठक तीन दिन तक चलेगी।

मौके पर सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, प्रदेश महासचिव नवीन जोशी, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, विपिन नेगी, वैभव रावत, मानसी सती, साक्षी बिष्ट, अभिषेक शर्मा, रमेश चौहान, अंकित डोगरा, शिवम् यादव, आदित्य झा सहित अन्य मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments