Monday, June 16, 2025
HomeBlogकैबिनेट मंत्री प्रेमचंद के पुतले की निकाली शव यात्रा

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद के पुतले की निकाली शव यात्रा

ऋषिकेश । कैबिनेट मंत्री द्वारा पर्वतीय मूल के लोगों को असभ्य शब्द बोलने के आरोप पर ऋषिकेश से लेकर पूरे गढ़वाल में राजनीतिक भूचाल आ गया है। बता दे जिसको लेकर उत्तराखंड विधानसभा में भी बद्रीनाथ विधायक गणपत बुटोला व निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा ने भी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को नसीहत दे डाली है । उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर विवादित बयानों को लेकर लगातार आरोप लगते रहे है कि इसके बाद शुक्रवार को विधानसभा में फिर से पर्वतीय मूल के लोगों को असभ्य शब्द बोलने का आरोप लगा है। जिससे ऋषिकेश से लेकर पूरे उत्तराखंड में लोगों के भीतर आक्रोश बढ़ गया है। जिस कारण पूरे ऋषिकेश समेत गढ़वाल में जगह-जगह उन्होंने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पुतले की शव यात्रा निकालते हुए बैराज रोड स्थित उनके कैंप कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया । यहां पर पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। बेरीकटिंग लगाकर कैंप कार्यालय जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया ।

जहां पर उपस्थित भारी पुलिस बल के सामने ही प्रदर्शनकारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन कर दिया गया। प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, मेयर प्रत्याशी दिनेशचंद्र मास्टर, राजपाल खरोला , सुधीर राय, फिल्म अभिनेता बलदेव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments