Monday, June 16, 2025
HomeBlogभारतरत्न डॉ . भीमराव अंबेडकर सेवा अवॉर्ड 2025 गोरखपुर से तीसरी बार...

भारतरत्न डॉ . भीमराव अंबेडकर सेवा अवॉर्ड 2025 गोरखपुर से तीसरी बार नवाजे गए शिक्षक नरेन्द्र

ऋषिकेश । बनखंडी निवासी प्रतिष्ठित शिक्षक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कॉमर्स विषय के वरिष्ठ अध्यापक नरेन्द्र खुराना को मिला भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव पर गोरखपुर (यू.पी) उत्तर प्रदेश से मिला रत्न अवॉर्ड । प्रतिष्ठित शिक्षक नरेन्द्र खुराना ने बताया कि उन्हें यह गोरखपुर यूपी द्वारा तीसरी बार सनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (SEWA) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश की तरफ से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 134 वें जन्म दिवस के अवसर पर सामाजिक, शैक्षणिक, साहित्य, खेल जगत, चिकित्सा, रक्त दान,पत्रकारिता आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व प्रदर्शन करने व अपने शहर का नाम लगातार बुलंदियों की ओर ले जाने के सम्बन्ध में यह सम्मान मिला है। साथ ही ये संस्था गरीबों के कल्याण हेतु व गरीब छात्र छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा जैसे अनेकों कार्य करती है। इस सम्मान के मिलने पर नरेन्द्र खुराना बेहद खुश नजर आए ओर उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी शिक्षा एवं समाज के प्रति और भी बढ़ गई हैं। साथ ही उन्होंने इस सम्मान का लिए संस्था का शुक्रिया अदा किया है और इसका श्रेय अपने परिवारजनो , गुरुओं ,मित्रो को दिया है जो हमेशा से प्रेरणा स्त्रोत रहे है। आपको बता दे कि शिक्षक नरेन्द्र खुराना को पहले भी अनेकों सम्मान नेशनल व इंटरनेशनल संस्थाओं द्वारा प्राप्त कर शतक लगा चुके हैं। इस सम्मान पर उन्हे लगातार उनके शुभचिंतक बधाई दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments